घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में 20 सितंबर को छात्र संघ चुनाव और मतगणना होगी. एआइडीएसओ, जेसीएम+ एसीएस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआइ और आजसू को मिला कर 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कॉलेज में मतदाताओं की संख्या 7,826 है. 7,826 मतदाता 29 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे.
29 उम्मीदवारों में से छह को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुना जायेगा. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 10 बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर निर्वाची पदाधिकारी के साथ 9 कर्मचारी मौजूद होंगे. सुबह 9 बजे सी कॉलेज में पुलिस मौजूद रहेगी.