घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में झारखंड छात्र मोरचा और आदिवासी छात्र संगठन गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहा है. दोनों छात्र संगठनों ने छह पदों पर तीन- तीन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. 17 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद जेसीएम और एसीएस के छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.
अध्यक्ष पद पर दशमत मुर्मू, उपाध्यक्ष पद पर जमादार सोरेन, सचिव पद पर मधु हांसदा, संयुक्त सचिव पद पर सालगे सोरेन, उप सचिव पद पर रामजीत टुडू और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जसमती गोड़सोरा चुनाव मैदान में हैं. जेसीएम के चुनाव प्रभारी अभिषेक पंडा और एसीएस के चुनाव प्रभारी सिदो मार्डी ने कहा कि इस चुनाव में गंठबंधित उम्मीदवारों की जीत तय है.