चांडिल : तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सोमवार की साम करीब छह बजे चांडिल डैम रोड से मुखिया होटल जाने वाला रास्ते पर सनसिटी के समीप बामनी नदी का पुल डूब गया. पुल डूब जाने से गांगुडीह, चांडिल डैम, घोड़ानेगी, डैम कॉलोनी, मुखिया होटल, चौका जाने का रास्ता बंद हो गया है.
सोमवार की शाम छह बजे से बामनी नदी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इसके कारण वाहनो को 8 से 10 किमी घूम कर जाना पड़ा. वहीं चांडिल सुकसारी जाने वाला रास्ता पर बामनी नदी का पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. दिन में चांडिल आये लोगों को शाम को वापस सुकसारी,
रसुनिया, हाथीनादा, पियालडीह, तिरुलडीह गांव में जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. कई लोग अपने रिश्तेदार व दोस्तों के घरो में रह गये. रसुनिया गांव निवासी अजय महतो ने बताया कि सुकसारी बामनी नदी पर बने पुल काफी पुराना और जर्जर हो गया है. पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. पुल क्षतिग्रस्त होने से दर्जर्नो गांव के लोग प्रभावित होंगे. इसी रास्ते से लोग मजदूरी करने व स्कूली बच्चे पठन-पाठन के लिए आते हैं. बारिश के समय पुल पार करना खतरे से कम नहीं होेता है.