11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकुलिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल देखने कई गांव से पहुंचे हजारों‍ लोग

फुटबॉल पर किक मारकर फाइनल मैच का उदघाटन करते सांसद विद्युत वरण महतो. चाकुलिया : यह फुटबॉल प्रतियोगिता नहीं फुटबॉल का महाकुंभ है. पूर्वी सिंहभूम जिले में यह भव्य प्रतियोगिता एक मिसाल है. इस मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को कहीं. वे चाकुलिया के दुधियाशोली मैदान […]

फुटबॉल पर किक मारकर फाइनल मैच का उदघाटन करते सांसद विद्युत वरण महतो.

चाकुलिया : यह फुटबॉल प्रतियोगिता नहीं फुटबॉल का महाकुंभ है. पूर्वी सिंहभूम जिले में यह भव्य प्रतियोगिता एक मिसाल है. इस मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को कहीं. वे चाकुलिया के दुधियाशोली मैदान में आदिवासी जाहेर आयो एथलेटिक क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
सांसद ने कहा कि फुटबॉल गांवों का लोकप्रिय खेल है. यहां उपस्थिति हजारों की भीड़ ने इसे साबित कर दिया है. यहां न केवल फुटबॉल मैच देखने की मिला. वरन अनोखी आदिवासी कला और संस्कृति की छाप भी दिखायी पड़ी. उन्होंने कहा कि फुटबॉल आपसी मेलजोल बढ़ाता है. गांवों में प्रतिभा की भरमार है. उचित प्रशिक्षण मिले, तो यहां की प्रतिभाएं राज्य और देश स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकती है.
प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का प्रयास होगा : डॉ गोस्वामी
समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का प्रयास होगा. यहां के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए कोच की व्यवस्था होगी. यहां के ग्रामीणों में फुटबॉल के प्रति प्रेम सराहनीय है.
विजेता टीम को मिली ट्रॉफी
एसी ब्लैक जमशेदपुर की टीम प्रतियोगिता की विजेता और सोरेन ब्रदर जादूगोड़ा की टीम उप विजेता बनी. सांसद विद्युत वरण महतो ने विजेता और डॉ गोस्वामी ने उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. तृतीय स्तान पर रही टीम को 21,001 व चौथे स्थान पर रही टीम को 20,001 रुपये का पुरस्कार दिया गया.
अतिथियोंं ने फाइनल मैच का उदघाटन किया. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, पूर्व जिप सदस्य सुनाराम हांसदा, शतदल महतो, शंभू मल्लिक, साधन मल्लिक, पार्थ महतो, बापी सोरेन, भृति सुंदर महतो, बहरागोड़ा के गौरी शंकर महतो, परमेश्वर हेंब्रम, कमल आचार्य, मुखिया हीरामनी हांसदा, पंसस ज्योति रानी गोस्वामी समेत हजारों पुरूष और महिलाएं उपस्थित थे.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष काली चरण मुर्मू, पिताबंर सोरेन, नीरेन सोरेन, टीकाराम हांसदा, पालु राम हेंब्रम, दांदु राम सोरेन, चंपई सोरेन, मिरजा सोरेन, राम सोरेन, टीकाराम सोरेन आदि ने अहम
भूमिका निभायी.
सांसद ने फुटबॉल को किक मार फाइनल मैच का किया उदघाटन
दुधियाशोली में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. उदघाटन के मौके पर मैदान में क्लब की ओर से आकर्षक आतिशबाजी की गयी. पटाखों की आवाज से इलाका गूंज उठा. कलात्मक आतिशबाजी भी हुई. क्लब के सदस्यों ने धमसे की थाप पर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया.
पारंपरिक आदिवासी नृत्यों ने समां बांधा, महिलाएं भी मैच देखने पहुंची
दुधियाशोली में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ग्रामीणों पर फुटबॉल का जादू सिर चढ़ कर बोला. मैच देखने हजारों महिलाएं पहुंची. मैच के दौरान आदिवासी कला और संस्कृति का जलवा दिखायी पड़ा. हजारों पुरुष और महिलाओं ने नृत्य का लुत्फ उठाया. आधुनिक और पारंपरिक नृत्यों ने समां बांध दिया. धमसे की छाप पर स्थानीय महिलाओंं ने नृत्य कर अतिथियों का मैदान में स्वागत किया. वहीं ओड़िशा के बापीपादा स्थित मुर्गाबाड़ी कलाकार सानिया हांसदा, मामुनी सोरेन और मामा एंड पार्टी ने आधुनिक और पारंपरिक नृत्यों से समां बांधा.
एसी ब्लैक जमशेदपुर की टीम विजेता और सोरेन ब्रदर जादूगोड़ा की टीम उप विजेता
विजेता टीम को 50,001 और उप विजेता टीम को 40,001 रुपये का पुरस्कार मिला
मैच देखने को दीवाने रहे युवा पेड़ पर चढ़कर उठाया लुत्फ
दुधियाशोली में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का लुत्प सैकड़ों युवकों ने साल के वृक्षों पर चढ़ कर उठाया. मैदान के तीन दिशाओं में स्थित साल जंगल में वृक्षों पर सैकड़ों युवा चमगादड़ की तरह लटके थे. आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने मैच देखने के लिए बांस और लकड़ी से कई गैलरियों का निर्माण भी किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel