घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी स्थित एनएच-33 पर रविवार की सुबह नाग पंचमी की पूजा कराने आये लालडीह गायत्री ज्ञान मंदिर के पुजारी राजेश परिव्राजक (45) की गैस टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने टैंकर चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए वाहन को काशिदा में जब्त कर लिया. पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
टैंकर ने पुजारी को रौंदा, एनएच-33 जाम
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी स्थित एनएच-33 पर रविवार की सुबह नाग पंचमी की पूजा कराने आये लालडीह गायत्री ज्ञान मंदिर के पुजारी राजेश परिव्राजक (45) की गैस टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने टैंकर चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार करते हुए वाहन को काशिदा […]
उधर, मुआवजे की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुबह 9.45 बजे से एनएच-33 को चार घंटे के लिए जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसडीओ संतोष कुमार गर्ग के आश्वासन के बाद दोपहर 1.45 बजे जाम हटा. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. एसडीओ ने बताया कि टैंकर के मालिक से मृतक के आश्रित को 50 हजार मुआवजा दिलवाया जायेगा. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मिलेंगे और विधवा सम्मान योजना के तहत प्रति माह 600 रुपये पेंशन दिलवायी जायेगी.
मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनके पति सुबह 9.40 बजे साइकिल से नाग पंचमी की पूजा कराने जा रहे थे. वे एनएच को पार कर रहे थे कि जमशेदपुर से हल्दिया जाने वाले टैंकर (एनएल 01एन/0500 ) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घाटशिला के फुलडुंगरी में साइकिल से नाग पंचमी की
पूजा कराने जा रहे थे पुजारी राजेश परिव्राजक
जाम के कारण एनएच-33 पर लगी वाहनों की लंबी लाइन.
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चार घंटे तक हाइवे को रखा जाम
जाम के कारण एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार
एसडीओ के आश्वासन पर जाम हटा, मृतक की पत्नी को मिलेगी पेंशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement