बम देखते कोबरा बटालियन के जवान.
Advertisement
पुलिस पर हमला करने की थी नक्सलियों की योजना
बम देखते कोबरा बटालियन के जवान. चाकुलिया : नक्सलियों ने घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नुआगांव और हाथीबारी होते हुए बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क पर दो केन बम लगा रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस पर हमला करने की योजना नक्सलियों ने बनायी थी. इसी योजना के तहत नक्सलियों ने हाथीबारी […]
चाकुलिया : नक्सलियों ने घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नुआगांव और हाथीबारी होते हुए बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क पर दो केन बम लगा रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस पर हमला करने की योजना नक्सलियों ने बनायी थी. इसी योजना के तहत नक्सलियों ने हाथीबारी के पास मुख्य सड़क पर 30-30 किलो वजन वाले दो और नुआगांव के पास 15-15 किलो के दो शक्तिशाली केन बम लगाये थे. बताते है कि इस इलाके में मदन महतो और श्यामल के नेतृत्व वाला नक्सली दस्ता सक्रिय है. सूत्रों के मुताबिक इस क्षेत्र में छतीसगढ़ के कई नक्सली भी आये हैं. इन नक्सलियों की भाषा से उनके छतीसगढ़ का होने का अनुमान है.
चाकुलिया सीमा पर भी मिला था केन बम:जानकारी के मुताबिक पिछले एक अगस्त को चाकुलिया और बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सड़क पर 10 किलो का केन बम बरामद हुआ था. पुलिस ने बम को डिफ्यूज कर दिया था. बताते हैं कि पहाड़ी पर पुलिस को नक्सलियों के कई सामान भी मिले थे.
झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोबरा बटालियन के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया. दोनों राज्यों .हाथीबारी के पास मुख्य सड़क पर दो तथा नुआगांव के पास दो शक्ति शाली बम बरामद हुए. चारो बमों को डिफ्यूज कर दिया गया.
अभियान. : जमशेदपुर पुलिस और कोबरा बटालियन 207 के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस फोर्स ने चार टीफिन बम बरामद किया है. जिसमें से दो टीफिन बम धालभूगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गाईकोचा के पास से बरामद किया गया है. जबकि अन्य दो टीफिन बम पश्चिम बंगाल के सीमा से मिला है. सभी टीफिन बम को जब्त करने के बाद उसे डिफ्यूज भी किया गया. नक्सल गतिविधि तेज होने के कारण पुलिस और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के साथ मिल कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मो. अर्सी, ग्रामीण एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement