घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के समेकित जनजाति विकास अभिकरण (मेसो) निदेशक परमेश्वर भगत ने बुधवार को दामपाड़ा की पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. काड़ाडुबा तारामणी स्मारक उच्च विद्यालय के पास लगभग 50 लाख की लागत से वर्ष 2009-10 के अधूरे छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से छात्रावास के मसले पर जानकारी ली. स्कूल परिसर में विधायक निधि से बने अधूरे शौचालय और साइकिल स्टैंड के संबंध में जानकारी ली.
बांकी में बीते कई वर्षों से पंचायत भवन अधूरे होने, काशिदा के उपर पावड़ा में भूमि संरक्षण विभाग से बने तालाब के संबंध में जानकारी ली. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और काशिदा के मुखिया पोल्टू सरदार ने पंचायत सेवक मनसा राम पात्र के विरुद्ध विकास कार्यों में रूचि नहीं लेने की शिकायत की. मेसो पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से सभी योजनाओं के अधूरे होने के संबंध में जानकारी दी है.