घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बर्डी गांव में सोमवार को ढागाकमल निवासी साहेब मुमरू (55) की लाश पुलिस ने बट वृक्ष की डाली से लटकते हुए बरामद की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों की बैठक के बाद मुखिया को ओझा के शव के संबंध में जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी कुलदीप टोपनो के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ की डाली से नीचे उतारा.
पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है. पुलिस का कहना है कि ओझा को अगर आत्महत्या करनी होती, तो वह अपने घर के आसपास ही करता. गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर सुनसान जंगल में उसने आत्महत्या की है, इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. ढागाकमल के ग्राम प्रधान बुधराय सोरेन ने शव की पहचान ओझा के रूप में कर ली है.
मृतक की हैं दो पत्नियां
ढागाकमल निवासी साहेब मुमरू की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी सुकुलमुनी मुमरू और दूसरी पत्नी सखी हांसदा ने बताया कि साहेब शुक्रवार को मौदाशोली अपनी बेटी से भेंट करना गया था. मौदाशोली से आने के बाद पहाड़पुर गांव निवासी अपने गुरु के यहां जाने की बात कह कर निकला और वापस नहीं लौटा. पत्नियों ने बताया कि साहेब मुमरू गांव में झाड़ फूंक का काम करता था.