22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे पिता के कंधे पर जाते हैं स्कूल मरीज को खाट से लाते हैं अस्पताल

बरसात में डांगरबिल टोला बन जाता है टापू चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के कालिदासपुर गांव के डांगरबिल टोला के 14 परिवार बरसात में टापू नुमा जीवन जीने पर विवश हो जाते हैं. कूपन नदी में अधिक पानी भरने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है. बीमार को अस्पताल तक लाना असंभव हो […]

बरसात में डांगरबिल टोला बन जाता है टापू

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के कालिदासपुर गांव के डांगरबिल टोला के 14 परिवार बरसात में टापू नुमा जीवन जीने पर विवश हो जाते हैं. कूपन नदी में अधिक पानी भरने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है. बीमार को अस्पताल तक लाना असंभव हो जाता है. वहीं नदी में कम पानी होने पर टोला के स्कूली बच्चे पिता के कंधे पर बैठ नदी पार कर स्कूल जाते हैं. बड़े बच्चे और बच्चियां घर से अलग कपड़ा पहन कर नदी पार करते हैं. नदी इस पार पहुंच कर स्कूल ड्रेस पहन स्कूल जाते हैं. नदी में पानी भर जाने पर बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो जाता है. ग्रामीण और स्कूली बच्चे टोला में कैद हो कर रह जाते हैं.
वर्षों से नदी पर पुल की मांग कर रहे ग्रामीण
टोला के ग्रामीण रंजीत गोप, बाबूलाल गोप, विभूति गोप, गणेश गोप, बासंती गोप, बेहुला गोप, मौमिता गोप आदि ने बताया कि बरसात में ग्रामीण कैद हो जाते हैं. कूपन नदी में पानी भर जाने से ग्रामीण टोला से बाहर नहीं निकल पाते हैं. अधिक बारिश होने पर टोला के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. इस दौरान कोई बीमार पड़ जाये, तो इलाज कराने में काफी कठिनाई होती है. मरीज को खटिया पर दो किमी दूर कालिदासपुर खेत होते हुए ले जाना पड़ता है. अधिक बारिश होने पर मरीज को ले जाना संभव नहीं हो पाता है. ग्रामीण वर्षों से कूपन नदी से डांगरबिल टोला तक पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के खिलाफ रोष है.
ग्रामीणों ने कहा कि विगत वर्ष कूपन नदी में पानी भरने से टोला के सभी ग्रामीण सालवाडीह स्कूल में कई दिनों तक शरण लिए हुए थे. भारी बारिश होने पर कई ग्रामीणों को भूखे रहना पड़ता है. यहां के ग्रामीण मजदूर हैं. गुरुवार को जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उनके समक्ष टोला के कई ग्रामीणों ने गमछा पहन कर और बच्चों को कंधा पर बैठा कर नदी को पार किया. ग्रामीणों ने जिप सदस्य से पुल निर्माण की मांग रखी.
बारिश के दौरान कई दिनों तक भूखा रहना पड़ता है ग्रामीणों को
जिप की बैठक में टोला जाने के लिए पुल निर्माण की मांग रखूंगा. ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करूंगा.
– जगन्नाथ महतो, जिप सदस्य, चाकुलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें