बहरागोड़ा. बिजली उपकेंद्र में देर रात पहुंचा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
श्रेय लेने के लिए भाजपा और झामुमो में रातभर चला ड्रामा
बहरागोड़ा. बिजली उपकेंद्र में देर रात पहुंचा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बिजली शक्ति उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लाने का श्रेय लेने के लिए भाजपा और झामुमो में बीते 15 दिनों से होड़ लगी थी. 19 जुलाई की रात घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर पहुंचते ही भाजपा और झामुमो समर्थकों का रातभर […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बिजली शक्ति उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लाने का श्रेय लेने के लिए भाजपा और झामुमो में बीते 15 दिनों से होड़ लगी थी. 19 जुलाई की रात घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर पहुंचते ही भाजपा और झामुमो समर्थकों का रातभर हाइवे पर बहरागोड़ा से घाटशिला के तामुकपाल तक ड्रामा चलता रहा. विधायक और झामुमो समर्थक पुलिसिया सुरक्षा में ट्रांसफॉर्मर से लदे ट्रेलर तामुकपाल से बहरागोड़ा के शक्ति उपकेंद्र लाये. भाजपा समर्थक भी अपने वाहन से साथ पहुंचे. झामुमो समर्थक रात भर केंद्र में जमे रहे.
रात के करीब नौ बजे वह उक्त होटल पहंुचा. कुछ देर बाद दो अलग-अलग गुट के लोग आये और अपने-अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगे. किसी ने भी मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया.
– हीरा सिंह, ट्रेलर चालक
भाजपा नेता दिनेश साव अपने समर्थकों के साथ होटल के बाहर खड़े ट्रेलर के पास पहंुचे. ट्रेलर को हाइजैक कर चालक को अज्ञात स्थान पर ले गये. इसकी सूचना मिलने पर विधायक के साथ झामुमो समर्थक वहां पहंुचे. ट्रेलर चालक वहां नहीं था. दूसरे चालक से पुलिस की सुरक्षा में ट्रेलर को बहरागोड़ा लाया गया.
– सुमन कल्याण मंडल, झामुमो नेता.
आरोप बिल्कुल निराधार है. मैं तो ट्रेलर के पास गया ही नहीं. झामुमो के लोग झूठ बोल रहे हैं. चालक को ले जाने और ट्रेलर को हाइजैक करने का आरोप गलत है.
-दिनेश साव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement