बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज की प्रभारी इंचार्ज प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी की अध्यक्षता में शोकसभा कर इंटर के दिवंगत छात्र अनंत हेंब्रम को श्रद्धांजलि दी गयी. विदित हो कि 13 जुलाई को परीक्षा देकर साइकिल से घर जाने के समय एनएच छह पर ट्रक के धक्का से उसकी मौत हो गयी थी. कॉलेज के प्राध्यापकों, कॉलेज कर्मी व विद्यार्थियों ने उसकी आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर प्रो षाड़ंगी ने कहा
कि दिवंगत छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद कॉलेज में काफी दुख का माहौल है. इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है, जबकि कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. इस अवसर पर डॉ एसपी सिंह, प्रो चिन्मया पटनायक, ओपी प्रसाद, जेसीएम के अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ टुडू, सचिव अमित कर, विवि प्रतिनिधि रूपक महतो, राज कुमार पैड़ा, राजीव गिरी, सोमेन कुइला, भारती गोस्वामी, अभाविप के अध्यक्ष चंदन सीट, पिकलु घोष समेत अन्य उपस्थित थे.