चेतावनी. सड़क, नाली व फुटपाथ की तसवीर भेज देंगे पीएमओ ऑफिस
Advertisement
जेइ को ग्रामीणों ने घेरा
चेतावनी. सड़क, नाली व फुटपाथ की तसवीर भेज देंगे पीएमओ ऑफिस घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट में पथ निर्माण के कनीय अभियंता ललित कुमार नायक को सड़क, नाली और फुटपाथ के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बुधवार को घेर लिया. ग्रामीणों ने कहा- अगर सड़क, नाली और फुटपाथ में बरती गयी अनियमितता में सुधार नहीं […]
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट में पथ निर्माण के कनीय अभियंता ललित कुमार नायक को सड़क, नाली और फुटपाथ के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बुधवार को घेर लिया. ग्रामीणों ने कहा- अगर सड़क, नाली और फुटपाथ में बरती गयी अनियमितता में सुधार नहीं की गयी, तो इसकी तसवीर खींच कर पीएमओ कार्यालय भेज देंगे. नाली का पानी फिलहाल सड़क पर जमा हो रहा है.
कनीय अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि 14 जुलाई को पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी योजनाओं का निरीक्षण करने आयेंगे. पदाधिकारी सड़क, नाली और फुटपाथ का निरीक्षण करेंगे.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत सुन ली गयी है. गड़बड़ी दूर की जायेगी. इस मौके पर बनमाली डे, विमल डे, मृत्युंजय सिंह, बलवीर अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
राजस्टेट में फुटपाथ व नाली निर्माण में गड़बड़ी का मामला
नाली तो बनी, मगर कचरों का अंबार
घाटशिला के गोपालपुर से राजस्टेट तक पथ निर्माण विभाग ने नाली का निर्माण कराया गया, लेकिन ब्रांच नाली में कचरों का अंबार है. नाली से पानी की निकासी कैसे होगी, इसे लेकर जनता और विभाग के पदाधिकारी परेशान हैं. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से ब्रांच नुवाग्राम सुवर्ण रेखा नदी तक जाने वाली नाली जाम है. स्टेशन से ब्रांच नाली मुख्य नाली से जुड़ता है. ब्रांच नालियों में कचरों का अंबार है. स्टेशन से बैंक ऑफ इंडिया तक पीसीसी बनने से कई जगहों पर नाली बंद हो गयी है.
थाना से भुइयांपाड़ा जाने वाली नाली में मिट्टी और कचरों का अंबार है. मुख्य नाली से बोर्ड मध्य विद्यालय तथा शिव मंदिर तक बनने वाली नाली में कचरा है. राजस्टेट से भाटा जोड़ नाला तक बनने वाली नाली कचरों से भरी है. राजस्टेट शीतला मंदिर से मैदान तक बनने वाली नाली में भी कचरा है. जेइ ललित नायक ने कहा कि मुख्य नाला, तो संवेदक साफ करा सकता है. लेकिन जितनी भी ब्रांच नाली है. उसकी सफाई कौन करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement