धालभूमगढ़ : कोकपाड़ा मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय का बुधवार को 20 सूत्री अध्यक्ष ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कोकपाड़ा उच्च विद्यालय में शिक्षकों का स्वीकृत पद 11 है. पदस्थापित शिक्षक एक हैं. उच्च विद्यालय में भवन की कमी है. कोकपाड़ा मध्य विद्यालय में शिक्षकों का स्वीकृत पद 13 है.
11 शिक्षक पदस्थापित हैं. नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 432 है. विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन मिलता है और स्कूल में पढ़ाई संतोषजनक है. शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा दी जाय. अभिभावकों से अपील की गयी कि शिक्षित परिवार और समान निर्माण के लिए बच्चों को अवश्य विद्यालय भेजें.
उन्होंने भरोसा दिया कि उच्च विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन, मध्य विद्यालय में पेयजल व बेंच-डेस्क की व्यवस्था के लिए पहल की जायेगी. निरीक्षण के दौरान मिहिर साव, रत्ना मिश्रा, जलेश्वर नायक, काला चांद पाणिग्रही, दिलीप कारजी, गोपीनाथ हेंब्रम उपस्थित थे.