बहरागोड़ा : हरागोड़ा की पाटपुर पंचायत के पीठापुरा गांव की महिलाओं ने गांव में शराब बंदी के खिलाफ रविवार को शंखनाद किया. वार्ड सदस्य नीतू खामराई की अध्यक्षता में बैठक कर कहा कि गांव में शराब की चुलाई व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा.
Advertisement
पीठापुरा : शराब बंदी के लिए महिलाओं ने कसी कमर
बहरागोड़ा : हरागोड़ा की पाटपुर पंचायत के पीठापुरा गांव की महिलाओं ने गांव में शराब बंदी के खिलाफ रविवार को शंखनाद किया. वार्ड सदस्य नीतू खामराई की अध्यक्षता में बैठक कर कहा कि गांव में शराब की चुलाई व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. पंचायत को शराबमुक्त बनाने का संकल्प : महिलाओं ने कहा […]
पंचायत को शराबमुक्त बनाने का संकल्प : महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब भट्ठियों के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं.
घर में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है. शराब के लिए शराबी अपने घर के बरतन तक बेच दे रहे हैं. शराब से बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. शराब के कारण पुरुषों की असमय मौत हो रही है. कम उम्र में महिलाओं को विधवा होना पड़ रहा है. इससे निजात पाने के लिए महिलाओं को जागरूक होकर शराब के खिलाफ अभियान चलाना होगा. शराब के कारण किसी भी बहन को विधवा होने नहीं दिया जायेगा. महिलाओं ने पंचायत को शराब मुक्त बनाने का संकल्प लिया. इसकी शुरुआत पीठापुरा गांव से की जायेगी.
एक सप्ताह में भट्ठियां तोड़े पुलिस, नहीं तो महिलाएं तोड़ेंगी : बैठक के बाद महिलाओं ने थाना आकर एक ज्ञापन सौंपा और एक सप्ताह में अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने की मांग की. कहा गया कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो महिलाएं स्वयं शराब भट्ठियां तोड़ेंगी. बैठक में उप मुखिया जगदीश राय, वार्ड सदस्य सुजीत कुमार नायक, विशु ओझा, भारती प्रधान, लखी सिंह, मातो खामराई, जीवन सिंह, ज्योत्सना सिंह, लखी खामराई, पद्मावती पोलाई, खुकनी गड़माझी, सीमा खामराई, कल्पना सिंह, मंगली सिंह, शिवानी सिंह समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement