डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत की मुखिया मालती मुर्मू के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. नुनिया गांव निवासी मुखिया के पति पारा शिक्षक बरियाड़ मुर्मू ने इस संबंध में सोमवार को कांड संख्या 8/16 भादवि की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बरियाड़ मुर्मू ने बताया कि 14 जून को वे किसी काम से प्रखंड कार्यालय आये थे. उक्त तिथि को ही उनकी पत्नी का दोपहर के करीब एक बजे किसी ने घर से अपहरण कर लिया.
उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी को फोन पर बुलाया और अपहरण कर लिया. उन्होंने उनकी काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चला. मालती मुर्मू से उनकी शादी 12 साल पूर्व हुई थी. दो बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि फिरौती संबंधी फोन भी अबतक नहीं आया है.