मुसाबनी : बिदू चांदान पुस्तकालय मेढ़िया की ओर से रविवार को मेढ़िया गांव के मैट्रिक व इंटर में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा ने की. मौके पर अभियंता दुखी राम सोरेन ने कहा कि शिक्षा व ज्ञान से गरीबी व समस्याओं का सामाधान हो सकता है. मेढ़िया गांव को विजय 2020 के तहत आदर्श ग्राम बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, कृषि में सुधार के लिए जागरूकता फैलाने पर बल दिया.
बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने की बात कही. मौके पर बिदू चांदान पुस्तकालय को एक लेपटॉप भेंट किया, ताकि गांव के बच्चे कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सके. समारोह में मैट्रिक में सफल होने वाले आकाश मुर्मू, जलेश्वरी कर्मकार, शंकुतला टुडू, विनिता टुडू, रानी मुर्मू, दासमा हांसदा, बासो मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू, अंजली मुर्मू, सालगे मुर्मू, पारूला हांसदा, मेहदी सोरेन, आइएससी पास करने वाले शंकर किस्कू, शिव किस्कू,
आइकॉम के सलमा हेंब्रम, एसएससी में सफल होने वाली लक्ष्मी हेंब्रम, कालीराम हेंब्रम तथा करण किस्कू को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ श्याम सोरेन, कादे टुडू, मोहन सोरेन, सालगे मार्डी, वार्ड मेंबर पार्वती हांसदा, दामिनी किस्कू, पोदू हांसदा, वाले हांसदा, सुनीता मुर्मू, सालगे मुर्मू आदि उपस्थित थे.