घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल के गांव मकर के उमंग में डूब गये हैं. मौज और मस्ती का दौर जारी है. चारों ओर उल्लास और उमंग है. वहीं शहरों में सन्नाटा पसर गया है. अधिकांश दुकानें बंद हैं. बस पड़ाव और स्टेशनों पर भी सन्नाटा है.
गांव में मेला का दौर शुरू हो गया है. मुर्गा पाड़ा में भीड़ उमड़ रही है. तास का खेल खूब हो रहा है. बच्चे,बूढ़े, जवान सभी मस्त है. ग्रामीण टुसू गीत गाकर खुशी से झुम रहे हैं. बच्चे नये परिधान में चहक रहे हैं.
हर्ष और उल्लास का यह दौर कई दिनों चक चलेगा. घाटशिला में एनएच 33 पर स्थित फुलडुंगरी चौक पर सन्नाटा पसरा है. जबकि यहां गुलजार रहता था. आसपास के होटल बंद हैं. कई लाइन होटल भी बंद हैं.
यात्री वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर है. बाजार क्षेत्र में भी अधिकांश दुकानें बंद है. धालभूमगढ़, मुसाबनी, चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया में भी कमोवेश स्थिति यही है. विभिन्न ट्रेनों में भी भीड़ कम देखी जा रही है.
गरीबों में वस्त्र और अनाज का वितरण
घाटशिला : मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी के किनारे मंगलवार को मकर पर्व के मौके पर पुरुष और महिलाओं ने गरीबों के बीच वस्त्र और अनाज का वितरण किया. मकर पर्व के मौके पर गरीबों को अन्न और वस्त्र बांट कर लोग पुण्य के भागीदारी बने.
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने गरीबों के बीच खिचड़ी वितरित की. आज सुवर्णरेखा नदी में मकर के मौके पर लोगों ने स्नान किया और अन्न और वस्त्र का वितरण किया. विदित हो कि आज नदी किनारे लगभग 100 से अधिक गरीब लोग जुटे थे. बारी-बारी से पुरुष और महिलाओं ने वस्त्र और अनाज का वितरण किया.