स्पेशल केयर यूनिट में तब्दील होगा न्यू सिक वर्न केयर यूनिट
Advertisement
हाइटेक होगा चाइल्ड केयर यूनिट
स्पेशल केयर यूनिट में तब्दील होगा न्यू सिक वर्न केयर यूनिट यूनिसेफ ने चिकित्सकों व एएनएम के साथ की बैठक घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमिक अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्थित न्यू सिक वर्न केयर यूनिट अब स्पेशल केयर यूनिट में तब्दील हो गया है. इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू ने दी. डॉ टुडू ने […]
यूनिसेफ ने चिकित्सकों व एएनएम के साथ की बैठक
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमिक अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्थित न्यू सिक वर्न केयर यूनिट अब स्पेशल केयर यूनिट में तब्दील हो गया है. इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ शंकर टुडू ने दी. डॉ टुडू ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला में एक मात्र चाइल्ड केयर यूनिट है. इसे और सुविधा संपन्न बनाने की योजना है. इस पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है. अलग से इसके लिए सरकार राशि देगी. जल्द ही आवंटन मिलेगा. न्यू सिक वर्न केयर यूनिट का वर्ष 2009-10 में घाटशिला में स्थापना हुआ था. अब नाम बदल कर स्पेशल केयर यूनिट रखा गया है.
इसे सुविधा संपन्न बनाने के लिए मंगलवार को यूनिसेफ ने चिकित्सकों और एएनएम के साथ बैठक कर कई जानकारियां दी. यूनिसेफ के राज्य हेड चिकित्सक डॉ वरुणी ने विशेष प्रशिक्षण में एएनएम को रिकाॅर्ड बनाने, रिकाॅर्ड को राज्य सरकार तक भेजने, रिकाॅर्ड को बेहतर बनाने के लिए स्पेशल कंप्यूटर सरकार द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही.उन्होंने कहा कि स्पेशल केयर यूनिट में कार्यरत एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों का अलग यूनिफाॅर्म होगा. सभी यूनिफाॅर्म पहन कर कार्य करेंगे. प्रशिक्षण में जिला आरसीएच पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, डॉ शंकर टुडू, डॉ सुमन कलडुंलना, केयर यूनिट की सभी एएनएम उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement