मुसाबनी : श्रमदान से कुआं बनाकर जल संकट का समाधान करने वाले बानालोपा के ग्रामीणों से विधायक लक्ष्मण टुडू मिले. विधायक ने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना करते हुए कुआं के लिए सीमेंट का रिंग मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर कुआं की खुदाई कर पानी के संकट का समाधान कर सराहनीय कार्य किया है. इस मौके पर श्रमदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मसांग हांसदा, बाबू बेसरा, नारायण मार्डी,फूलचांद हांसदा, सुरेश हांसदा, मोटू बेसरा,
सुनाराम बेसरा समेत बानालोपा के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कुआं निर्माण की विस्तृत जानकारी दी. 20 दिनों से गांव के प्रत्येक परिवार से एक पुरुष या महिला श्रमदान से करीब 20 फूट गहरा कुआं बना कर गांव की पानी की समस्या का समाधान किया है. ग्रामीणों ने विधायक से सीआरपीएफ कैंप से सैंड हॉल होते हुए बालियागोड़ा तक सड़क निर्माण कराने की मांग की. विधायक ने सड़क जल्द बनाने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, भाजपा नेता दशरथ सिंह, सुरेश माहली, नरेश माहली, विश्वजीत पांडा आदि उपस्थित थे.