चाकुलिया : बहरागोड़ा के करकट्टा गांव निवासी और धालभूमगढ़ लोयोला स्कूल के 10वीं का छात्र बापी टुडू मर्डर केस के अभियुक्त धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नालदोहा निवासी राजीव मुर्मू को चाकुलिया थाना प्रभारी विनोद पासवान ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बापी टुडू का शव थाना क्षेत्र के जामीरा पहाड़ पर मिला था.
बापी टुडू 23 अक्तूबर 2015 से विद्यालय से लापता था. करीब छह माह बाद उसका शव चाकुलिया के एक पहाड़ से सड़ा-गला अवस्था में मिला था. इसके बाद छात्र के पिता बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में राजीव मुर्मू को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.