अमाइनगर. माआवोदी पोस्टर से दहशत
Advertisement
संवेदक के खिलाफ पोस्टरबाजी, जांच
अमाइनगर. माआवोदी पोस्टर से दहशत बांग्ला भाषा में लिखे पोस्टर की जांच कर रही पुलिस. घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी पार अमाइनगर गांव में आरके कंस्ट्रक्शन के खिलाफ पोस्टरबाजी हुई है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त पोस्टर शरारती तत्वों ने साटे हैं. 2-3 मई की रात में अमाइनगर में […]
बांग्ला भाषा में लिखे पोस्टर की जांच कर रही पुलिस.
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी पार अमाइनगर गांव में आरके कंस्ट्रक्शन के खिलाफ पोस्टरबाजी हुई है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त पोस्टर शरारती तत्वों ने साटे हैं. 2-3 मई की रात में अमाइनगर में बन रहे पुल और खंभों पर कई पोस्टर चिपके मिले. संवेदक के ट्रैक्टर पर भी पोस्टर साटे गये हैं.
पुल का निर्माण कर रहे संवेदक आरके कंस्ट्रक्शन के खिलाफ भी पोस्टरबाजी हुई है. सफेद रंग के कागज पर हस्तलिखित पोस्टर साटे गये हैं. पोस्टर बांग्ला भाषा में लिखे गये हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि संवेदक ने समय पर पुल का निर्माण किया, इसके विरोध में पोस्टर साटे गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पोस्टर पर निवेदक के रूप में सीपीआइ- माओवादी बांग्ला भाषा में अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement