पीएम का कार्यक्रम. भाजपाइयों ने की बैठक
Advertisement
बूथ से पांच कार्यकर्ता जरूर पहुंचें : गोस्वामी
पीएम का कार्यक्रम. भाजपाइयों ने की बैठक बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरोजिनी गेस्ट हाउस में मंगलवार को भाजपा की बैठक मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 24 अप्रैल को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सरोजिनी गेस्ट हाउस में मंगलवार को भाजपा की बैठक मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 24 अप्रैल को जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को करेंगे. यह गर्व की बात है.
इससे पंचायती राज व्यवस्था दुरुस्त होगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत सारी बाधाएं आयेंगी. हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. पीएम के कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ से पांच कार्यकर्ता अवश्य जायें. कार्यक्रम में महिला एवं युवा मोरचा की भागीदारी अहम होगी.
डॉ गोस्वामी ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत की खराब चापाकलों की सूची बनाकर बीडीओ को सौंपे. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त और विभाग के अभियंता से मिलेगा. क्षेत्र की जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है.
बैठक को रंजीत कुमार बाला, चंडी चरण साव, तपन कुमार ओझा, खितिश मुंडा, ज्योत्सनामयी बेरा, भानुप्रिया नायक आदि ने भी संबोधित किया. इस बैठक में मुखिया दिनबंधु खाटुआ, लुगु राम मुर्मू, पुलिन पैड़ा, गौरिशंकर महतो, गौरव पुष्टी, अरुण पैड़ा, काली पाल, मुना पाल, राज कुमार कर, संजय प्रहराज, पप्पू राउत, नारायण राणा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement