मुसाबनी : गौड़ पाड़ा में मंगलवार को शहीद संजय भद्रो का शहादत दिवस मनाया गया. 19 अप्रैल 2011 को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान बिहार के गया के डुमरिया थाना के जंगलों में संजय भद्रो शहीद हो गये थे. शहीद दिवस के अवसर पर विधायक लक्ष्मण टुडू संजय भद्रो के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मिले. विधायक ने शहीद की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने जान देने वाले शहीद संजय भद्रो के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर पथ का नामकरण किया जायेगा.
श्री टुडू शहीद की मां गीता रानी भद्रो, भाई विजय भद्रो, बहन बेबी रानी भद्रो तथा परिवार वालों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया. शहीद संजय भद्रो सीआरपीएफ 159 बटालियन में कार्यरत थे. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, विप्लव पात्रो समेत अनेक लोग शहीद संजय भद्रो के घर पहुंचे थे. झामुमो नेता रविंद्र नाथ मार्डी भी स्व संजय भद्रो के परिवार से मिले.