घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में बुधवार को प्रमुख हीरामनी मुर्मू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीबीएम सामुदायिक आधारिक निगरानी कमेटी की बैठक हुई. इसका आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलडुंगरी ने किया. बैठक में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि गर्भवती महिलाएं प्रसव के बाद सरकारी सुविधा के लिए भटकती हैं. इस गड़बड़ी को दूर करने की जरूरत है,
ताकि समय पर माताओं को सरकारी सुविधा मिल सके. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने कहा कि बैंक एकाउंट में सुधार होते ही सभी खाते में राशि भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि एएनएम और सहिया दीदी को इसके लिए पहल करने की जरूरत है.मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्चना बिना, बीसीओ अशोक कुमार, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका इरोज टोपनो उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्र से आयी सहिया ने आवाज उठाया कि गर्भवती माताओं को सरकारी सुविधा के लिए जो राशि मिलती है. वह एक साल और छह माह के बाद उनके बैंक खाते में नहीं भेजी जाती है.