हर परिवार का एक सदस्य कुआं खुदाई में लगा है
Advertisement
श्रमदान से कुआं खोद रहे ग्रामीण
हर परिवार का एक सदस्य कुआं खुदाई में लगा है मुसाबनी : प्रशासन व सरकारी उपेक्षा के कारण जल संकट से जूझ रहे बानालोपा के ग्रामीणों ने श्रमदान से कुआं खोद रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ज्यादातर चापाकल खराब पड़े हैं. विभाग व पंचायत स्तर पर मरम्मत नहीं होने से गांव […]
मुसाबनी : प्रशासन व सरकारी उपेक्षा के कारण जल संकट से जूझ रहे बानालोपा के ग्रामीणों ने श्रमदान से कुआं खोद रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ज्यादातर चापाकल खराब पड़े हैं. विभाग व पंचायत स्तर पर मरम्मत नहीं होने से गांव के करीब पांच दर्जन परिवार के समक्ष जल संकट गहरा गया है. बानालोपा गांव खदान क्षेत्र में स्थित है. इस कारण भूगर्भ के जलस्रोत सूख गये हैं.
ग्रामीणों ने बैठक कर लिया निर्णय
ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व बैठक की. इसमें श्रमदान से एक कुआं खोदने का निर्णय लिया गया, ताकि जल संकट से निजात मिल सके. गांव के सुरेश हांसदा ने कुआं निर्माण के लिए जमीन दान दी. बीते पांच दिनों से गांव के पुरुष-महिला कुआं की खुदाई में जुटे हैं. अब तक करीब 20 फीट कुआं की खुदाई हो गयी है.
ग्रामीणों ने कहा कि और 15 फीट खुदाई करेंगे. प्रत्येक दिन प्रत्येक परिवार का एक सदस्य कुआं खुदाई में योगदान देता है. श्रमदान में मासांग हांसदा, फुलचांद हांसदा, बाबू बेसरा, सोनाराम बेसरा, पालू बेसरा, नारायण मार्डी, मंगल किस्कू, छीता हांसदा, बांको मुर्मू, जसाना मुर्मू समेत कई ग्रामीण जुटे हैं. श्रमदान कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह में कुआं बन कर तैयार हो जायेगा. रिंग की व्यवस्था हो तो सुविधा होगी.
शौच के लिए भी पानी की समस्या
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार शौचालय बना रही है, लेकिन शौच के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शौचालय के साथ-साथ पानी की व्यवस्था हो तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement