30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाल बना ग्रामीण बुझा रहे प्यास

गालूडीह : बंगाल से निकली सातगुड़म पहाड़ी नदी सूख गयी है. यह नदी बाघुड़िया-बड़ाकुर्शी पंचायत के एक दर्जन गांवों से होते हुए सुवर्णरेखा नदी में मिलती है. इस नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण नदी के सूखने से बेहाल हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा है. इनसान और जानवर […]

गालूडीह : बंगाल से निकली सातगुड़म पहाड़ी नदी सूख गयी है. यह नदी बाघुड़िया-बड़ाकुर्शी पंचायत के एक दर्जन गांवों से होते हुए सुवर्णरेखा नदी में मिलती है. इस नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण नदी के सूखने से बेहाल हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा है. इनसान और जानवर भी बेहाल हैं.

बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर गांव के ग्रामीण इस नदी में कई जगह खाल (गड्ढे) बनाकर पानी जमा करते हैं और फिर कटोरा से छान-छान पर बरतनों में भर घर ले जाते हैं. इसी पानी से ग्रामीणों की प्यास बुझ रही है. नदी के गंदे पानी पीने से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना है. ग्रामीण कहते हैं क्या करें. पानी कहीं मिल नहीं रहा है. गड्ढे के पानी से ही प्यास बुझा रहे हैं.
सात चापाकल, पर सभी खराब : 60 परिवार वाले नरसिंहपुर गांव और दो टोले जड़घुटू और तेलुतडांगा में सात चापानल हैं. सभी खराब हैं. पिछले माह से ग्रामीण सातगुड़म नदी में खाल बनाकर पीने का पानी ले रहे हैं. बुधवार को नदी के पास सुसेन सिंह, संदीप सिंह, धमेंद्र सिंह, कालाचांद सिंह, भक्त रंजन सिंह, सुधीर सिंह, कमला सिंह,
माला सिंह, लक्ष्मी सिंह, लखी सिंह, उर्मिला सिंह, सुलोचना सिंह समेत अनेक ग्रामीण बर्त्तन लेकर पानी लेने पहुंचे थे. पुरुष नदी के रेत में खोद कर खाल बना रहे थे और महिलाएं कटोरा से पानी छान कर बरतनों भर रही थी. पूछने पर कहा कि गांव में चापाकल खराब है. इस कारण यहां से पानी लेना विवशता है.
पटमदा-पाेटका-जादूगाेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें