हादसा. रविवार की सुबह धुआं उठता देख होमगार्ड पहुंचा
Advertisement
कुरकुटाडुंगरी में सरहुल पूजा पर थिरके ग्रामीण
हादसा. रविवार की सुबह धुआं उठता देख होमगार्ड पहुंचा ग्रामसभा मंडप में आग से सभी कागजात राख मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड परिसर स्थित ग्राम सभा मंडप के दो कमरों में रविवार को आग लगने से पारुलिया कुईलीसूता, गोहला और फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के महत्वपूर्ण कागजात जल गये. रविवार की सुबह ग्रामसभा मंडप से धुआं निकलता […]
ग्रामसभा मंडप में आग से सभी कागजात राख
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड परिसर स्थित ग्राम सभा मंडप के दो कमरों में रविवार को आग लगने से पारुलिया कुईलीसूता, गोहला और फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के महत्वपूर्ण कागजात जल गये. रविवार की सुबह ग्रामसभा मंडप से धुआं निकलता देख अंचल के होमगार्ड पहुंचे और सूचना बीडीओ मुजाहिद अंसारी को दी.
सूचना पाकर बीडीओ तथा होमगार्ड जवान पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को दूरभाष पर दी गयी. सूचना पाकर सभी पहुंचे तब तक पंचायतों के कई महत्वपूर्ण कागजात, लंपग, बिछावन समेत कई सामान जल कर राख हो गये थे.
इस अगलगी में पारुलिया पंचायत का मनरेगा पंजी, रिकार्ड, एफटीओ रजिस्टर, कार्यकारिणी बही, ग्राम सभा 12-13 से 16-17 के सारे कागजात, योजना रिकार्ड, पुस्तिका, कुईलीसूता पंचायत का मनेरगा रिकार्ड,फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का योजना पंजी, रिकार्ड, गोहला पंचायत का चालू योजनाओं के कागजात, कैश बुक, ग्राम सभा पंजी आदि जल गये. पारुलिया पंचायत के सचिव भास्कर चंद्र महतो का एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया का पास बुक, चेकबुक समेत कई महत्वपूर्ण फाइल जल गये. सूचना पाकर पंचायत सचिर भास्कर चंद्र महतो, तारा चांद हांसदा, रोजगार सेवक मनोज कुमार मन्ना, विश्वनाथ मुर्मू, खगेंद्र नाथ नायक आदि ग्राम पंचायत मंडप पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement