बोड़ाम में उमड़ी हजारों की भीड़, एक भैंसा बिगड़ा, कई हुए घायल, इलाजरत
पटमदा : बोड़ाम के पलासडीह जहेरागोड़ा मैदान में झारखंड कला सांस्कृतिक मंच द्वारा मंगलवार को आयोजित काड़ा फाइटिंग (मुकाबले) में हजारों हजार की संख्या में झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के भैंसा प्रेमी उमड़ पड़े.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तीनों राज्य से 58 भैंसा प्रेमी पलासडीह मैदान में पहुंचे हुए थे, जिसमें से मात्र सात भैंसा ही मुकाबला में शामिल हुए. काड़ा फाइटिंग मुकाबले में सातों का सातों कमेटी का भैंसा विजयी रहा.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कमेटी की और से विधायक रामचंद्र सहिस द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. लड़ाई के वक्त भैंसा के भाग दौड़ से आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिसे कमेटी द्वारा इलाज करवा कर घर भेज दिया गया. इस मौके पर सुनील महतो, आदित्य महतो, श्याम कृष्ण महतो, नील कमल महतो, रमानाथ महतो, अनाथ बंधु कुंभकार, श्रीमंत मिश्र, प्रबोध महतो, अनिल प्रमाणिक समेत काफी संख्या में मंच के सदस्य शामिल थे.