डुमरिया : डुमरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ाअस्ती में एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है. विद्यालय के एचएम कुना राम टुडू ने बताया कि आठ मार्च से एमडीएम में राशि नहीं है. स्कूल में चावल है. इसकी जानकारी प्रभारी बीइइओ बैकुंठ महतो को दी गयी है. इस विद्यालय में कक्षा से एक से आठ तक के 262 बच्चे हैं.
मंगलवार को डुमरिया प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना और भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पंडा ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय पहुंचे. श्री मदिना में डीएसइ इद्र भूषण सिंह से दूरभाष पर बात की. डीएसइ ने कहा कि एक दो दिनों में विद्यालय में एमडीएम की राशि भेज दी जायेगी.
श्री मदिना ने डीएसइ से कहा कि इस प्रखंड के कई स्कूलों में राशि नहीं होने से एमडीएम बंद है. उक्त बात को प्रखंड की 20 सूत्री बैठक में रखी जायेगी. डुमरिया बीआरसी कार्यालय के एमडीएम प्रभारी के कारण यहां के स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्रभावित है. शिक्षक एमडीएम के संबंध में बीआरसी कार्यालय में सूचना देते हैं. परंतु कार्यालय के लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. इससे बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित रह जाते हैं.