बहरागोड़ा : बहरागोड़ा से केवला मुख्य बाजार पथ निर्माण और नाली निर्माण कार्य की जांच रविवार को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह ने की. मौके पर विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि शिकायत मिली है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है. विधायक ने कहा कि विभागीय निर्देश है कि राज्य व केंद्र सरकार की योजना में स्थल बोर्ड लगाना जरूरी है. इस योजना में संवेदक की ओर से बोर्ड नहीं लगाये जाने से लोगों को योजना की जानकारी नहीं मिल रही है. नाली निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है.
बरसात के पूर्व नाली निर्माण पूरा नहीं किया गया, तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से करेंगे. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नाली निर्माण कार्य बरसात के पूर्व कर लिया जायेगा. मैन पावर बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनएच-6 मरम्मत कार्य बरसात के पूर्व कर लिया जायेगा. संवेदक को इसका आदेश दे दिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि सड़क व नाली निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि योजना स्थल पर सूचना बोर्ड भी लगा दिया जायेगा. इस अवसर पर विभाग के एसडीओ अतुल सिंघाल, कनीय अभियंता जीतेंद्र नाथ मिश्रा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.