4 बाल मजदूर मुक्त, एजेंट पकड़ाया
Advertisement
गालूडीह. नौकरी का झांसा देकर बच्चों को ले जा रहा था तमिलनाडु
4 बाल मजदूर मुक्त, एजेंट पकड़ाया ग्रामीणों की सजगता से गुड़ाझोर गांव के चार बाल मजदूर तमिलनाडु जाने से बच गये. ग्रामीणों ने पहले बच्चों से पूछताछ की, फिर एजेंट को पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी. गालूडीह : बाल मजदूरों को तमिलनाडु ले जाने की सूचना मिलने पर थाना के एएसआई चंदर टुडू दलबल […]
ग्रामीणों की सजगता से गुड़ाझोर गांव के चार बाल मजदूर तमिलनाडु जाने से बच गये. ग्रामीणों ने पहले बच्चों से पूछताछ की, फिर एजेंट को पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
गालूडीह : बाल मजदूरों को तमिलनाडु ले जाने की सूचना मिलने पर थाना के एएसआई चंदर टुडू दलबल के साथ पहुंचे और बाल मजदूरों को मुक्त कराया. पुलिस ने तमिलनाडु ले जा रहे एजेंट को भी हिरासत में लेे लिया है. यह घटना शनिवार को गालूडीह थाना क्षेत्र खड़िया कॉलोनी के पास घटी. एजेंट सभी बाल मजदूरों को लेकर बस के इंतजार में खड़िया कॉलोनी स्थित बस स्टैंड में खड़ा था. तभी ग्रामीणों को शक हुआ और मामले का भंडाफोड़ किया.
मुक्त कराये गये सभी बाल मजदूर बाघुड़िया पंचायत के रहने वाले: एजेंट के चंगुल से मुक्त कराये गये बाल मजदूर बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर और हलुदबनी गांव के हैं. इनमें गुड़ाझोर के आंनद सिंह (पिता विनोद सिंह) समीर सिंह (पिता भागीरथ सिंह), खोगेन सिंह (पिता तपन सिंह) और हलुदबनी के मोहन सिंह (पिता सुकू सिंह) शामिल हैं.
सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 वर्ष के बची है. आंनद सिंह कक्षा चार, समीर सिंह कक्षा 5, खोगेन सिंह कक्षा 8 और मोहन सिंह कक्षा 5 तक की पढ़ाई कर गरीबी के कारण स्कूल छोड़ दी है. बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता जंगल से लकड़ी काट कर किसी तरह परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं. छोटाकुर्शी का एक एजेंट ने कहा था कि तमिलनाडु में बोरिंग गाड़ी मजदूरी करने हर महीने आठ हजार रुपये मिलेंगे, इसलिए जा रहे थे. मोहन सिंह ने कहा कि वह पहले तमिलनाडु एक बार गया था. पांच माह रह कर लौटा है. बाकी के तीन बच्चे पहली बार जा रहे थे.
रोजगार की तलाश में हो रहा पलायन:बाघुड़िया, बड़ाकुर्शी, जोड़सा, हेंदलजुड़ी, झाटीझरना पंचायत से युवा रोजगार की तलाश में विभिन्न प्रदेशों में लगातार पलायन कर रहे हैं. अब मजदूरों के एजेंट (दलाल) बाल मजदूरों को प्रलोभन देकर ले जाने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement