14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाकुर्शी काजू जंगल में लगी आग, भारी नुकसान

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित बड़ाकुर्शी और छोटाकुर्शी गांव से सटे काजू जंगल में शनिवार दोपहर में अचानक आग लग गयी. देखते ही आग की लपटें जंगल में फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गालूडीह के वनपाल पवन सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर घाटशिला झारखंड […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित बड़ाकुर्शी और छोटाकुर्शी गांव से सटे काजू जंगल में शनिवार दोपहर में अचानक आग लग गयी. देखते ही आग की लपटें जंगल में फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गालूडीह के वनपाल पवन सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर घाटशिला झारखंड अग्निशमन सेवा का दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वनपाल के अनुसार बड़ाकुर्शी, छोटाकुर्शी, गिधिबिल मौजा में करीब 50 हेक्टेयर में काजू जंगल फैला है. अभी काजू के पौधों में फूल और फल भी लगने लगे हैं.

आग से भारी मात्रा में फूल और फल बर्बाद हो गये हैं. कई काजू के पौधे झुलस गये. वन विभाग के अनुसार इस अगलगी से जंगल को भारी नुकसान हुआ है. गांव के भादो हांसदा, रतन महतो, शास्त्री हेंब्रम समेत अनेक ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे थे. वनपाल ने बताया कि समिति बनाकर काजू का उत्पादन किया रहा है. अगलगी से काजू के पैदावार में कमी आयेगी. दमकल पहुंचने के पहले तक आग जंगल में काफी दूर तक फैल चुकी थी. दमकल कर्मियों के कई घंटोंं के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मौके पर वनपाल पवन सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें