बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मुटुरखाम पंचायत के जाड़ाबनी गांव के जाहेर थान में सोमवार को ग्रामीणों ने धूमधाम से बाहा बोंगा (सरहुल) पूजा की. ग्रामीणों ने पुजारी सह प्रमुख शास्त्री हेंब्रम के घर से जुलूस निकाला. मांदर और धमसा की थाप पर थिरकते हुए ग्रामीण पूजा स्थल पहुंचे. पूजा स्थल पर श्री हेंब्रम ने पूजा अर्चना की. उन्होंने बताया कि अपने देवता को संतुष्ट करने और साल के नये पत्ते व महुआ के फूल के प्रयोग के लिए यह पूजा की जाती है.
यह पूजा करने से गांव में सुख-समृद्धि आती है. पूजा के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. शाम में विधायक कुणाल षाड़ंगी पूजा स्थल पहुंचे. इस अवसर पर राजीव बास्के, शाकला हेंब्रम, राम चंद्र हेंब्रम, इंद्रजित बास्के, सालखु हेंब्रम, गुणाधर सोरेन, वासुदेव टुडू, सालखान मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं प्रखंड के माटियाल गांव में बाहा बोंगा पूजा की गयी.