31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा हाट की चौपड़ पर बंटी नेताजी की जयंती, जनता पर बोझ बढ़ा

बहरागोड़ा : शिक्षितों के प्रखंड बहरागोड़ा में हावड़ा हाट की चौपड़ पर नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बांट दिया.दोनों कमेटियों में हाट लेने के लिए मची होड़ के कारण हावड़ा हाट की हुई रिकार्ड 9,71,050 नीलामी से मकर संक्रांति के पूर्व गरीब जनता पर बोझ भी बढ़ेगा, क्योंकि हावड़ा हाट में […]

बहरागोड़ा : शिक्षितों के प्रखंड बहरागोड़ा में हावड़ा हाट की चौपड़ पर नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बांट दिया.दोनों कमेटियों में हाट लेने के लिए मची होड़ के कारण हावड़ा हाट की हुई रिकार्ड 9,71,050 नीलामी से मकर संक्रांति के पूर्व गरीब जनता पर बोझ भी बढ़ेगा, क्योंकि हावड़ा हाट में दुकानदारों से भाड़ा के रूप में अधिक राशि की वसूली होगी व अधिक कीमत पर कपड़ों की बिक्री होगी.

वर्ष 2012 में तो अलग-अलग नेताजी जी जयंती मना रही दोनों कमेटियों के बीच मारपीट तक हो गयी थी और मामला थाना तक जा पहुंचा था.

मोरचा ने भी मनायी जयंती

हावड़ा हाट को अपने नाम करने के बाद जन संघर्ष मोरचा ने भी नेताजी शिशु उद्यान से सटी सरकारी भूमि पर वर्ष 2012 में नेताजी की जयंती मनायी. इस दौरान सरकारी भूमि पर दुकान लगाने के लिए दोनों कमेटियों में मारपीट तक हुई. पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. मामला थाना पहुंचा और फिर दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

जयंती का स्थान बदला

हावड़ा हाट से वर्चस्व खत्म होने से जन संघर्ष मोरचा ने वर्ष 2013 में नेताजी की जयंती मनाने का स्थान बदला. मोरचा ने काली संघ मैदान में जयंती मनायी.

मोरचा का हुआ वर्चस्व

वर्ष 3013 के लिए हावड़ा हाट पर एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से जन संघर्ष मोरचा का वर्चस्व कायम हुआ. मेरचा के सहयोग से दीपेन मन्ना ने हावड़ा हाट को 9,72,050 में अपने नाम किया, मगर मोरचा नेताजी की जयंती उक्त सरकारी जमीन की बजाय काली संघ मैदान में ही मनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें