30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला.अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो का कवि सम्मेलन आयोजित, युवा लेखक पुरस्कृत

तो कचरों के सौदागार होते हैं परेशान घाटशिला : मां तो मां होती है और मां से ही सारा संसार होता है…, गंदगी के खिलाफ कुछ बोलो तो कचरो के सौदागार होते हैं परेशान आदि कविताओं ने श्रोताअों को वाह-वाह करने पर विवश कर दिया. मौका था घाटशिला के लोहिया भवन में कवि सम्मेलन का. […]

तो कचरों के सौदागार होते हैं परेशान

घाटशिला : मां तो मां होती है और मां से ही सारा संसार होता है…, गंदगी के खिलाफ कुछ बोलो तो कचरो के सौदागार होते हैं परेशान आदि कविताओं ने श्रोताअों को वाह-वाह करने पर विवश कर दिया. मौका था घाटशिला के लोहिया भवन में कवि सम्मेलन का. शनिवार को अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
कवि सम्मेलन में संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की शिक्षिका शिल्पी खरे ने मां तो मां होती है ….., ऋचा श्रीवास्तव ने जाने क्यों वो सुवर्ण रेखा तुम्हारे तट पर जाना भर देता है मुझ में अवसा सा….., मित्रेश्वर अग्निमित्र ने गैंग कभी बिखरता नहीं लूटेरों का, हम नहीं बना पाते कोई इक्कठी जमात…,गंदगी के खिलाफ कुछ बोलो तो कचरों के सौदागार होते हैं परेशान पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
कवि सम्मेलन में प्रो सुबोध कुमार सिंह, असित वरण नमाता, मुक्ता सथपती, अनंत लाल महतो ने बांग्ला में कविता पाठ किया. इंद्र कुमार राय ने आरक्षण पर कविता प्रस्तुत किया. सदाशिव राय और राकेश कुमार ने भी कविता सुनायी.
स्वागत भाषण विजय कुमार पांडेय ने दिया. परिचिति और मंच संचालन प्रो इंदल पासवान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो मित्रेश्वर ने किया.
कवियों ने श्रोताअों को वाह-वाह करने पर विवश कर दिया
13 युवा कवि- कवयित्री पुरस्कृत
अंतर विद्यालय कविता लेखन के तहत 71 युवा कवि और कवयित्रियों की कविता चयनित हुईं थीं. सम्मेलन के दौरान प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ सत्यवीर रजक और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार ने पुरस्कृत किया. इनमें से अधिकांश विद्यार्थियों ने मां और सबसे प्यारा देश हमारा तथा मेरा गांव शीर्षक पर कविताएं लिखीं. बंगला भाषा की एक भी प्रविष्टि नहीं प्राप्त हुई.
चयनित युवा कवियों में एसकेएमपी स्कूल दाहीगोड़ा की अर्कप्रिया महापात्र, सरस्वती विद्या मंदिर की ताबिश नाज फातिमा, अष्टमी महतो, वर्णनाली बिसई, एसकेएमपी स्कूल के अफरीदा मुस्कान, सरस्वती विद्या मंदिर की तृषा भट्टाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी की श्वेता सतपथी, सरस्वती विद्या मंदिर के शेख सोहराज को पुरस्कृत किया गया. प्रोत्साहन पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर की मालती मुर्मू, सुप्रिया बोस और मौमिता मंडल को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें