सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण करने की मांग पर अड़े हैं ग्रामीण
घाटशिला : घाटशिला के राम मंदिर से राजस्टेट चौक तक सड़क निर्माण कार्य एक माह से ठप है. ग्रामीण सड़क के दोनों किनारे नाली खुदाई की मांग पर अड़े हैं. पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि सर्वे के दौरान राम मंदिर से राजस्टेट तक नाली बनाने का प्रावधान नहीं है. पथ निर्माण विभाग ने केवल सड़क निर्माण का प्राक्कलन बनाया है. इसमें नाली निर्माण का जिक्र नहीं है. सड़क निर्माण का कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने सड़क के साथ-साथ दोनों तरफ नाली निर्माण के लिए विरोध करना शुरू किया. इससे सड़क निर्माण कार्य को बंद करना पड़ा. एक माह बितने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य ठप है.
ग्रामीणों ने यहांं सड़क का निर्माण कार्य इसलिए बंद कराया है कि क्योंकि बरसात के दिनों में सड़क के बीच में नाली का पानी जमता है. बगैर नाली निर्माण किये ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य नहीं होंगे देंगे. पिछले दिनों राजस्टेट मैदान में पंचायत की मुखिया प्रमीला मानकी, पंसस बेरूनिका बेहरा, उप मुखिया नीलम सिन्हा और ग्राम प्रधान बादल चौधरी समेत ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मण टुडू से सड़क के दोनों किनारे नाली निर्माण कराने की मांग की.
ड्रेन का प्राक्कलन नहीं: जेइ
पथ निर्माण विभाग के जेइ ने दूरभाष पर बताया कि राम मंदिर से राजस्टेट तक ड्रेन निर्माण के मामले में प्राक्कलन नहीं बना है. इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात की जा सकती है. वरीय पदाधिकारी ही इस मामले में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं.