घाटशिला : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने घाटशिला कॉलेज में कुछ दिनों पूर्व पत्र भेज कर कॉलेज की मान्यता समाप्त करने और अगले वित्तीय वर्ष में राशि नहीं देने की चेतावनी दी है. इसका एआइडीएसओ के कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष रमेश बंशीयार और सचिव डोमन महतो ने विरोध किया है. क्योंकि ऐसा होने पर कॉलेज के 9500 विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो जायेगा. घाटशिला अनुमंडल का यह एक मात्र डिग्री कॉलेज है.
यहां सभी शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसी स्थिति में कॉलेज की मान्यता को रद्द कर देना कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना होगा. 2007 में कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक सदाशिव के समय से डॉ एसएस पांडेय के समय तक की यूजीसी द्वारा दी गयी 10 और 11 वीं वर्ष की वित्तीय योजना की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है. परंतु इसके जिम्मेदार कॉलेज के छात्र नहीं है. इसमें इन छात्रों का क्या कसूर है, जो दोषी हैं. उन पर उचित कार्रवाई की जाये और मान्यता समाप्त करने की बात को वापस लिया जाय.