घाटशिला : घाटशिला पंचायत के विभिन्न गांवों में बुधवार को योजना बनाओ अभियान के तहत राजस्टेट मैदान में ग्राम प्रधान बादल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बाबू पाड़ा और भुइयांपाड़ा में भी ग्राम सभा हुई. मुख्य रूप से पंचायत में पंचायत मंडप का निर्माण कराने, इँदिरा आवास, शेड, शौचालय, तालाब पर स्नान घाट का निर्माण,
कच्ची सड़क, पीसीसी, नाली मरम्मत, चापानल मरम्मत और नये चापाकल का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित की गयी. इस मौके मुखिया प्रमीला मानकी, पंसस बेरूनिका बेहरा, उप मुखिया नीलम सिन्हा, वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.