घाटशिला : घाटशिला के जेसी हाई स्कूल मैदान में आयोजित बाल समागम 2016 के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कक्षा एक से पांच बालक वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में गुरु चरण हांसदा प्रथम, मोती लाल पात्रा द्वितीय, सालखन सोरेन तृतीय, छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में प्रियंका मांडी प्रथम, सोनिया हांसदा द्वितीय, लक्ष्मी सिंह तृतीय, 200 मीटर दौड़ में सावना हांसदा प्रथम, भादो हांसदा द्वितीय, सालखान बास्के तृतीय, बालिका वर्ग में मौसमी दत्ता प्रथम,
मंगली गिरी द्वितीय, पुष्पा पातर तृतीय, 50 मीटर बिस्कुट दौड़ में रोहित किस्कू प्रथम, एमडी फैजल द्वितीय, बिट्टू सोरेन तृतीय, बालिका वर्ग में चंपा सोरेन प्रथम, सोनिया हांसदा द्वितीय, सालगे सोरेन तृतीय, बालक वर्ग में सगुन मार्डी प्रथम, मोहित कुमार बेरा द्वितीय, पप्पू नायक तृतीय, बालिकाओं की बिस्कुट दौड़ में मेराजुन परवीन प्रथम, शांति सिंह द्वितीय, प्रियंका कुमारी तृतीय, 100 मीटर की दौड़ छह से आठवीं कक्षा बालक वर्ग में सिकंदर टुडू प्रथम, सिन मार्डी द्वितीय, माहा हांसदा तृतीय, बालिका वर्ग में डुमनी मार्डी प्रथम, रानी टुडू द्वितीय, जयंती सोरेन तृतीय,
200 मीटर की बालक वर्ग में गुरबा बास्के प्रथम, लक्खी चरण सिंह द्वितीय, सागर मुर्मू तृतीय, बालिका वर्ग में ममता रानी महतो प्रथम, संगीता महतो द्वितीय, सारथी मांडी तृतीय, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अजय मार्डी प्रथम, बोगो हेंब्रम द्वितीय, पचिया टुडू तृतीय, बालिका वर्ग में डुमनी मार्डी प्रथम, नेहा हेंब्रम द्वितीय, प्रिया दास तृतीय, बालक वर्ग की लंबी कूद सागेन मुर्मू प्रथम,
बाबूलाल सिंह द्वितीय, पचिया टुडू तृतीय, बालिका वर्ग में बिमला किस्कू प्रथम, रायमनी मांडी द्वितीय और अलादि मार्डी तृतीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में धरमल सोरेन प्रथम, प्रशांत मार्डी द्वितीय, चंदन सरदार तृतीय, उंची कूद बालिका वर्ग में रूपाली सिंह प्रथम, विमला किस्कू द्वितीय, आरसू मुर्मू तृतीय, वाद विवाद में गुरू चरण मुंडा प्रथम, राय सोरेन द्वितीय, रवींद्र सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में बिना गोराई प्रथम, ममता महतो द्वितीय, मृदुला शर्मा तृतीय, विज्ञान प्रदर्शनी में अजय दास प्रथम,
बालिका वर्ग में शीला मुर्मू प्रथम, अपरीन खातुन द्वितीय, गुड़िया बेहरा तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में प्रसाद मार्डी प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, जयदेव गोराई तृतीय, बालिका वर्ग में लिपिका जमुदइया प्रथम, प्रीति हेंब्रम द्वितीय, तसलीमा खातुन तृतीय, चित्रकला में सैबाल चक्रवर्ती प्रथम, सुकुल मुर्मू द्वितीय, फकीर टुडू तृतीय, पूजा दास प्रथम, रितु कुमारी मुंडा द्वितीय और बैशाली सामंत राय तृतीय रहीं.