जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटू पंचायत अंतर्गत कुलगोड़ा में बड़े पैमाने में तालाब घोटाला सामने आया है. इधर कुलगोड़ा में तालाब निर्माण घोटाले के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया व मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच करने की मांग उठायी है. ग्रामीणों के इस आंदोलन में जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी भी कूद पड़े हैं. जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी ने कहा कि इस तालाब निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है.
तालाब की प्राक्कलन राशि क्या है, किस योजना से निर्माण हो रहा है के संबंध में शिलापट तक नहीं लगा है. आनन-फानन में तालाब निर्माण के आने–जाने के रास्ते को मिट्टी का पहाड़ तैयार कर आवागमन बाधित कर दिया गया, जबकि इस तालाब से चार गांवों के लोग प्रभावित हैं. यहां संवेदक द्वारा काम बीच मेें ही छोड़ ग्रामीणों को दोहरी संकट मेें डाल दिया है. एेसे में इस तालाब निर्माण में बड़े घोटाले की बू आ रही है. जांचोपरांत ही इस तालाब घोटाले से पर्दा उठ सकता है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.