जमशेदपुर/घाटशिला : बुधवार को घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित एनएच 33 व एनएच 6 के महुलिया से लेकर बहरागोड़ा बंगाल सीमा तक के एनएच के फोर लेन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केंदीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच सड़कों में स्लैग का […]
जमशेदपुर/घाटशिला : बुधवार को घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में आयोजित एनएच 33 व एनएच 6 के महुलिया से लेकर बहरागोड़ा बंगाल सीमा तक के एनएच के फोर लेन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए केंदीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएच सड़कों में स्लैग का भी इस्तेमाल करेगी. इससे पत्थर या अन्य सामग्रियों पर खर्च घटेगा. प्रदूषण से भी बचाव होगा.
श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को कहा कि वे टाटा से बात करें और टाटा से मुफ्त में स्लैग लें, ताकि उससे सड़कें बनायी जा सके. उनके स्लैग को हम लोग इस्तेमाल कर उनका ही सिरदर्द कम कर सकेंगे. इसके लिए टाटा को मुफ्त में स्लैग देना चाहिए. इसके अलावा प्लास्टिक मिश्रित सड़क बनाने की इजाजत दी गयी है.
जलमार्ग से देश से जुड़ेगा झारखंड
गडकरी ने कहा कि झारखंड से जलमार्ग को जोड़ने का काम किया जायेगा. इसके लिए साहेबगंज को जोड़ा जा रहा है. पानी के रास्ते परिवहन में काफी कम खर्च होता है. झारखंड में कोयले का काफी उत्पादन होता है. लिहाजा, इसके जरिये ट्रांसपोर्ट का काम किया जायेगा. महानदी कोल्ड फील्ड से कोयला का उत्पादन 60 मिलियन टन से 300 मिलियन टन तक किया जायेगा, जिसकी ढुलाई सीधे पारादीप तक की जा सकेगी.
साहेबगंज को स्मार्ट सिटी बनायेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साहेबगंज को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा. अगर झारखंड सरकार कर पाती है, तो ठीक है, नहीं तो केंद्र सरकार इसको बनायेगी और इसको धरातल पर उतारेगी.
सिक्स लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास. धनबाद स्थित कोयला नगर मैदान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह गडकरी ने चास-रामगढ़, बरही-हजारीबाग व धनबाद से बिहार सीमा तक सिक्स लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास किया. कहा, भाजपा सरकार झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाने जा रही है. इस वर्ष के अंत तक झारखंड में सड़क, पुल एवं रेल ओवरब्रिज का लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का काम शुरू हो जायेगा.
यह ऐतिहािसक है. इसके जरिये भाजपा सरकार यहां रोजगार का साधन मुहैया करायेगी. कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या में लगभग दो गुनी वृद्धि की जा रही है. श्री गडकरी ने देवघर कॉलेज मैदान में भी शिलान्यास समारोह काे संबाेधित किया.