घाटशिला : मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 67 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आइसीसी कंपनी के महाप्रबंधक डीके चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और विभिन्न स्कूलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया.
Advertisement
जीएम ने किया मार्च पास्ट का निरीक्षण
घाटशिला : मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 67 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आइसीसी कंपनी के महाप्रबंधक डीके चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और विभिन्न स्कूलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने कहा कि एचसीएल एक मात्र सरकारी क्षेत्र […]
श्री चौधरी ने कहा कि एचसीएल एक मात्र सरकारी क्षेत्र में तांबा खान की कंपनी है और लौह अयस्क से लेकर शुद्ध तांबा अपने बल पर बनाती है. इस पर ताम्र परिवार को गर्व है. अप्रैल से लेकर दिसंबर 2015 तक कंसंट्रेट की कमी के बावजूद 12526 मीट्रिक टन कैथोड का उत्पादन किया गया, जो लक्ष्य का 98 प्रतिशत है. वाई प्रोडक्ट का 79 प्रतिशत उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जा सका है. तीन माह जनवरी से मार्च 2016 तक कंसंट्रेट की आपूर्ति पर्याप्त होगी.
इसमें हम अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. तांबे की कीमत में गिरावट का सामना हम पिछले वर्ष से ही कर रह रहे हैं. सुरदा खदान के लीज का नवीनकरण होने के बाद आने वाले महीनों में अयस्क उत्पादन में तेजी आयी है. इससे अधिक उत्पादन किया जा सकेगा और उत्पादित कंसंट्रेट हमें कम लागत में प्राप्त हो सकेगा. इससे आइसीसी की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. राखा कॉपर माइंस के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. वनीय स्वीकृति की प्रतीक्षा है.
इसके साथ ही इसमें कार्य आरंभ हो जायेगा. अन्य खान क्षेत्र केंदाडीह में भी खनन कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स कर्मचारियों की सुविधाओं का ख्याल भी रखता है. सड़कों की मरम्मत, पेयजल की सुविधा को दुरूस्त करना, खेलकूद को बढ़ावा देना, सार्वजनिक स्थानों में विद्युत प्रकाश सुनिश्चित करना आदि उच्च नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
सीएसआर के तहत विभिन्न चिकित्सा शिविर, पेयजल की प्रोटो टाइप संरचनाएं, सोलर स्ट्रीट, घरेलू शौचालयों का निर्माण, हैंडलूम बुनाई इकाई, हैंड ग्लबस की इकाई, केंद्रीय विद्यालय सुरदा के भवन की मरम्मत हुई. मौके पर कमलेश सोनी, एजीएम (इएस) संजय कुमार सिंह, एजीएम एसएस सेट्ठी, वीरेन नारायण सिंहदेव, ओम प्रकाश सिंह, एस गुप्ता समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement