घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के चालकडीह गांव निवासी अशोक सुरके (50) ने अपने ही घर में नाइलोन की रस्सी गले में बांध कर घर में सिलिंग पंखा लगाने के हुक के सहारे लकट कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. अशोक सुरके महाराष्ट्र के सांदली जिला का रहने वाला बताया जाता है. वह पिछले 30 सालों से घाटशिला में रह रहा था. विभिन्न सोना दुकानों में काम करता था.
लोगों ने बताया कि वह सोना गलाने का काम करता था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पिछले कई दिनों से वह पुराने कॉ-ऑपरेटिव बैंक के पीछे एक घर में सोना गलाता था. शाम में एक सोना दुकान मालिक ने उसके मोबाइल पर फोन किया. मगर उसने फोन रिसीव नहीं किया, तो उसे संदेह हुआ. सोना दुकान मालिक अपने दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा, तो देखा कि वह फांसी के फंदे से लटक रहा है. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतार कर एबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम घर भेजा. पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर महाराष्ट्र ले जाया जाय. ताकि आगे किसी तरह की बात नहीं हो सके.
शव का पोस्टमार्टम 26 जनवरी को होगा. लोगों ने बताया कि अशोक पिछले ही दिनों घर का गृह प्रवेश किया था. 24 जनवरी को उसका एक पुत्र यहां से महाराष्ट्र रवाना हुआ. दोपहर तक लोगों ने उसे बेहतर हालत में देखा था. मगर शाम में उसे लोगों ने फांसी के फंदे से झुलते पाया. मामला संदिग्ध बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम नहीं होता है. तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.