घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा संस्कृति संसद क्लब में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के मौके पर रविवार को चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम क्षेणी में कक्षा 6 से आठवीं और द्वितीय श्रेणी कक्षा 9 और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए थी.
प्रथम श्रेणी के बालक वर्ग में जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के गुरु चरण मुंडा प्रथम, विद्या मंदिर के राही कुुमार सिंह द्वितीय और राजीव गोराई तृतीय रहे. प्रथम श्रेणी में बालिकाओं में जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय की तनवीश नाज प्रतिमा प्रथम, वंदना हांसदा द्वितीय और विद्या मंदिर की स्वेता कुमारी तृतीय रहीं. द्वितीय श्रेणी बालक वर्ग में विद्या मंदिर के संदीप कुमार सिंह प्रथम, सत्य रंजन गोप द्वितीय और नितिश कुमार खाटुआ तृतीय रहे. बालिकाओं में द्वितीय श्रेणी में बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल की विनीता महतो प्रथम, विद्या मंदिर की अंजली मुर्मू द्वितीय और मामोनी किस्कू तृतीय रहीं.
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने में क्लब के अध्यक्ष तापस चटर्जी, सचिव तपन महतो, सोमेन दत्ता, पार्थो भट्टाचार्य, प्रदीप भद्रो, मिहिर महतो, अमित राय, अशोक कुमार घोष, अर्जुन सिंह, संदीप राय चौधरी ने अहम भूमिका अदा की. निर्णायक मंडली में अंबर कुमार सिह थे. संचालन बसंत लाल ने किया.