30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों का खाता बैंक में खुलेगा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के काड़ाडुबा तारामणी स्मारक हाई स्कूल का निरीक्षण गुरुवार को बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने किया. उन्होंने कहा कि काड़ाडुबा तारामणी स्मारक स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में जिला के वरीय पदाधिकारी के समक्ष मामले को रखेंगे. काड़ाड़ुबा मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण और प्रभारी […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के काड़ाडुबा तारामणी स्मारक हाई स्कूल का निरीक्षण गुरुवार को बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने किया. उन्होंने कहा कि काड़ाडुबा तारामणी स्मारक स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में जिला के वरीय पदाधिकारी के समक्ष मामले को रखेंगे.

काड़ाड़ुबा मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण और प्रभारी प्रधानाध्यापक भागीरथ पाल को सुझाव दिया कि जर्जर भवन के निर्माण के लिए ग्राम सभा से पारित करा दें, ताकि भवन का निर्माण हो सके. चहारदीवारी का भी लिखित प्रस्ताव दें, ताकि जिला भेजा जा सके. वहीं बड़ाजमुना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका तथा ग्राम शिक्षा समिति में चल रहे विवाद के निपटारे के संबंध में मुखिया माही हांसदा को सुझाव दिया कि इस मामले को अपने स्तर से निपटारा करने का प्रयास करें नहीं तो 27 जनवरी को फिर से बैठक बुलायी जायेगी. वे बैठक में स्वयं उपस्थित रहेंगे. शिक्षिका सुकुल मुर्मू नहीं आयी थे.
ग्राम शिक्षा समिति और ग्रामीण शिक्षिका को हटाने की मांग कर रहे थे. वहीं आसना, केंदोपोशी के स्कूल का भी बीइइओ ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से भेंट की है. सभी ने शिकायत की कि हुलूंग के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोलने में आनाकानी की जा रही है. शाखा प्रबंधके से उन्होंने भेंट की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि निश्चित विद्यार्थियों का खाता बैंक में खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें