बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख निर्वाचित होने परिणाम आने के बाद परिसर में स्थित भीड़ में खलबली मच गयी. पंचायत समिति के सभी सदस्य बाहर निकल गये. तभी झामुमो समर्थक ब्राह्मकुंडी के पंसस हाबुल सिंह के पास आ पहुंचे. ऐसी खबर थी कि किसी ने हाबुल सिंह को धमकी दी है.
झामुमो समर्थक हाबुल सिंह को साथ ले गये. इसके बाद उप प्रमुख के लिए सभी पंसस भवन में मतदान करने के लिए गये. कुछ देर बाद हाबुल सिंह यह कहते हुए बाहर निकल आये और एक वृक्ष के नीचे बैठ गये. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब हो गयी है. इसके बाद झामुमो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. कुछ देर बाद वे हाबुल सिंह सामान्य हुए.