अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर की चोरी, चप्पल छोड़ी
घर के बाहर जल रहा था बल्ब निकाल कर फेंका
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर कॉलेज रोड निवासी शंकर चंद्र पाल के घर में 17-18 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने का हार और होम थियेटर की चोरी कर ली. चोरों ने घर में चोरी करने के बाद घर के बाहर बायां पांव का चप्पल छोड़ा है.
श्री पाल के मुताबिक वे 15 जनवरी की शाम मकर मनाने के लिए गांव गये थे. घर में चोरी होने की सूचना पाकर सोमवार को घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि घर के बाहर वे ताला लगा कर गये थे, मगर जब लौटे, तो देखा कि घर में लगाया गया ताला नहीं है. घर खुला है और घर के सामान बिखरे पड़े हैं. घर में लगभग 35 हजार का सोने का हार, दो हजार रुपये का होम थियेटर और सात हजार रुपये थे. अज्ञात लोगों ने उसकी चोरी कर ली. घर के बाहर बल्ब जल रहा था. उसे निकाल कर चोरों ने दूसरी जगह पर फेंक दिया. इधर श्री पाल के घर में लगा ताला नहीं मिला है. घर के सामान बिखरे पड़े हैं. श्री पाल ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने चोरी के संबंध में लिखित देने को कहा है.