घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में पुआल के घर में आग लगने से 75 वर्षीय वृद्धा बुरी तरह से झुलस गयी. वृद्धा को इलाज के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल लाया गया. चिकित्सका डॉ नीलम मर्सी टोप्पो ने उसका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति गंभीर देख कर एमजीएम रेफर कर दिया.
डॉ टोप्पो ने बताया कि स्व कंचन सोरेन की पत्नी सुकुल सोरेन पुआल के घर में ढिबरी जला कर सोयी हुई थी. अचानक ढिबरी गिर गयी और पुआल के घर में आग लग गयी. इससे उसका शरीर 75 प्रतिशत जल गया है.
उन्होंने बताया कि पीठ, हाथ और पांव समेत शरीर के अन्य भाग आग से झुलस गये हैं. इसलिए बेहतर इलाज के लिए वृद्धा को एमजीएम रेफर किया जा रहा है. इधर, वृद्धा को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम भेजने की तैयारी में मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, बालिका सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य जुटे हैं.