15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरामनी प्रमुख व श्रवण उप प्रमुख

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की पश्चिम मऊभंडार की निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गयीं हीरामनी मुर्मू मंगलवार को प्रमुख निर्वाचित हुई. वहीं उप प्रमुख महुलिया के पंचायत समिति सदस्य श्रवण अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल निर्वाचित हुए. हीरामनी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आसना पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली मांडी को सात वोट से पराजित किया. […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की पश्चिम मऊभंडार की निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गयीं हीरामनी मुर्मू मंगलवार को प्रमुख निर्वाचित हुई. वहीं उप प्रमुख महुलिया के पंचायत समिति सदस्य श्रवण अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल निर्वाचित हुए.
हीरामनी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आसना पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजली मांडी को सात वोट से पराजित किया. हीरामनी मुर्मू को 14 वोट मिले, तो अंजली मार्डी को सात वोट.
हीरामनी मुर्मू को उनके समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहना कर स्वागत किया. चुनाव में 26 पंसस ने मतदान किया. लोहिया भवन में जिला परिवहन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास और जय प्रकाश श्रीवास्तव सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाचित प्रमुख हीरामनी मुर्मू को डीटीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने प्रमाण पत्र दिया. हीरामनी मुर्मू, अंजली मांडी, मेरी टोप्पो और सारथी टुडू ने प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. स्कूटनी में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना हुई.
एक मत पत्र रद किया गया. हीरामनी मुर्मू को 14, अंजली मांडी को 7, मेरी टोप्पो को 2 और सारथी टुडू को 2 वोट मिले. प्रमुख हीरामनी मुर्मू का स्वागत मुखिया कन्हाई मुर्मू, निर्मला शुक्ला, दुर्गा मुर्मू, माला डे, बेरूनिका बेहरा, बुद्धेश्वर मार्डी, श्रवण अग्रवाल आदि ने माला पहना कर स्वागत किया. नव निर्वाचित प्रमुख हीरामनी मुर्मू ने कहा कि वे सभी के साथ मिल कर प्रखंड के विकास को नया आयाम देगी.शिक्षा, सफाई और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगी.
उप प्रमुख के लिए तीन ने भरा नामांकन
उप प्रमुख के लिए अनंता महतो, नवीन साव और श्रवण अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया.स्क्रूटनी में सभी का नामांकन पत्र सही पाया गया. चुनाव के बाद श्रवण अग्रवाल को 15, अंनता महतो को 6 और नवीन साव को 3 वोट मिले. चुनाव में 26 की जगह 24 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान में भाग लिया. काशिदा की मेरी टोप्पो और आसना की पंसस अंजली मांडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया. श्रवण अग्रवाल के निर्वाचित होने के बाद डीटीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने प्रमाण पत्र दिया. श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से वे क्षेत्र का विकास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें