350 अमीरों ने लौटाया कार्ड
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी के स्थायी कर्मचारी भी राशन कार्ड वापस करने लगे हैं. खाद्य सुरक्षा के तहत कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का भी राशन कार्ड बन गया था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में कर्मी स्वेच्छा से राशन कार्ड जमा करने लगे हैं. एमओ संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड में अभी तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 350 कार्ड वापस कर दिये गये हैं. उक्त कार्ड संपन्न लोगों ने वापस किया है. उन्होंने कहा कि सर्वे करने वालों से कहीं न कहीं भूल हुई है.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 350 कार्ड जिन लोगों ने वापस किया है. उनकी जगह पर गरीबों के राशन कार्ड बनाये जायेंगे. 350 कार्डधारियों का जो खाद्यान्न आबंटन है, वह जनवरी माह से बंद कर दिया गया है. संभावित दुकानदार को ऐसे लोगों को
खाद्यान्न नहीं देने को कहा गया है.
कंपनी में जो स्थायी रूप से काम कर रहे हैं. इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने वाले संपन्न लोग हैं, उनका भी कार्ड खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बना था. ऐसे लोग स्वेच्छा से जविप्र दुकानदार को कार्ड वापस कर दिया है.
